ठंड को लेकर बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस ट्रेन को फरवरी तक किया गया रद्द

Ritika Vardhan

समस्तीपुर :- ठंड को लेकर रेलवे ने बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस को फरवरी कर रद्द कर दिया है। इसके अलावा पूर्णिया कोर्ट से शाहपुर पटोरी होते हुए अमृतसर जाने वाली ट्रेन को भी मार्च के शुरुआती हफ्ते में रद्द किया गया है। हालांकि इस बार कुंभ मेला का आयोजन होने वाला है। ऐसे में ट्रेनों के रद्द करने की संख्या कम होने की उम्मीद है। जनवरी में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। ऐसे में यात्रियों की बढ़ती संख्या और श्रद्धालु की दिक्कत को देखकर इस बार कई ट्रेनों का परिचालन नियमित तौर पर हो सकता है।

बताते चलें कि ठंड को लेकर कोहरे की समस्या को देखते हुए रेलवे दिसंबर की शुरुआती सप्ताह से लेकर मार्च महीने तक कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर देता है। इसके अलावा दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के फेरे भी घटा दिए जाते हैं। सप्ताह में एक दिन अलग-अलग तिथियां में ट्रेनों को रद्द किया जाता रहा है। इस बार अमृतसर व अंबाला जाने के लिए यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों के भरोसे रहना होगा। पूजा को लेकर चलाई जाने वाली कई स्पेशल ट्रेन दिसंबर के अंतिम तक सप्ताह तक परिचालित होगी। जिससे यात्रियों को मदद मिलेगी।

Share This Article
Follow:
Author, Writer at www.views18.com
Leave a comment