पटना मेट्रो को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, जानें कब से शुरू होगा परिचालन

Hrithik Vardhan

बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. पटना में जल्द ही मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. नगर विकास एवं आवास मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने पटना मेट्रो को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि पटना में मेट्रो का परिचालन अगले साल 15 अगस्त से पहले ही शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो का कामय समय पर पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. हम लोग समय-समय पर इसकी समीक्षा भी कर रहे हैं.

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मंट्रो के काम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. पटनावासियों को अगले साल स्वतंत्रता दिवस से मेट्रो की सौगात मिल जाएगी. मेट्रो शुरू हो जाने के बाद लोग आसानी से सफर कर सकेंगे. नितिन नवीन ने कहा कि जिस कॉरिडोर को पहले शुर किया जाने वाला है वहां अंतिम चरण में काम किया जा रहा है. सबसे पहले मेट्रो का परिचालन मलाही पकड़ी से ISBT तक शुरू होगा. पटनावासियों को इससे काफी सहूलियत मिलने वाली है.

बता दें पटना मेट्रो में पहले मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक मेट्रो चलाई जाएगी. इसके बाद मेट्रो का विस्तर तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पटना एयरपोर्ट और पटना जंक्शन के बीच किया जाएगा. राज्य सरकार और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की देखरेख में समय से परिचालन शुरू करने के लिए काफी तेजी से काम हो रहा है.

इसी साल अगस्त महीने में हुए कैबिनेट की बैठक में DMRC को मेट्रो के लिए 115 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिली थी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शुरूआती दिनों में मेट्रो की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रखी जा सकती है. बता दें कि अगले साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है. बिहार सरकार इससे पहले कई प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगी है.

Share This Article
Follow:
Author, Writer at www.views18.com
Leave a comment