संबंधित प्रतियो​गी परीक्षा की पुस्तकों का स्टडी किट अभ्यर्थियों को निःशुल्क दिया गया

Hrithik Vardhan

 समस्तीपुर :- श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय समस्तीपुर कार्यालय द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता उपलब्ध कराने के क्रम में टूल किट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला समाहरणालय सभागार में किया गया।

नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के तहत नियोजनालय में निबंधित मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कुल 18 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए संबंधित ट्रेड का टूल किट निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले न्यूनतम पारिवारिक वार्षिक आय 1,80,000 से कम तथा नियोजनालय में निबंधित कुल 40 अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा की पुस्तकें स्टडी किट के रूप में नि:शुल्क उपलब्ध करायी गई।

कार्यक्रम में टूल किट एवं स्टडी किट का वितरण प्रभारी जिला पदाधिकारी अजय कुमार तिवारी ने किया। लाभार्थियों को संबोधित करते हुए तिवारी ने टूल किट एवं स्टडी किट योजना को आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़कर बेहतर आजीविका प्राप्त करने में उपयोगी बताया।

स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दूर कर परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा :

स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दूर कर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा तथा वे सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी टूल किट का उपयोग स्वरोजगार के रूप करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने छात्रों से विशेष संवाद भी किया जिसमें छात्रों ने अपनी रूचि के अनुसार प्रश्न भी किये। कार्यक्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग आकाश, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, जिला एससी-एसटी कल्याण पदाधिकारी, प्रसून परिमल तथा जिला नियोजन पदाधिकारी सु​मित कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Author, Writer at www.views18.com
Leave a comment