Bihar Crime : सीतामढ़ी की जूलरी शॉप में लुटेरों ने बोला धावा, फायरिंग के बाद लोगों के डर से बाइक छोड़ भागे

Mamta Kumari

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों के हौसले अब भी बुलंद है। अपराधी इतने निडर हो चुके है कि अब दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे है। हद तो यह कि भीड़ भाड़ इलाके में अपराधी लूटपाट करने का दुस्साहस कर दे रहे हैं। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने दिन के उजाले में जूलरी की एक शॉप में लूटपाट की कोशिश की। हालांकि उनकी कोशिश पर पानी फिर गया। उन्हें उल्टे पैर मौके से भागना पड़ा। लोगों की भीड़ देख अपराधियों का सारा हौसला हवा में उड़ गया।

आवापुर के गांधी चौक की घटना

घटना पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर गांधी मैदान चौक की है। बताया गया है कि ऋषिकेश जायसवाल आवापुर चौक पर श्री रमेश ज्वेलर्स शॉप नामकी दुकान खोले हुए हैं। वे दुकान में थे। इसी दौरान एक पल्सर बाइक पर तीन नकाबपोश अपराधी जूलरी शॉप पर पहुंचे और आभूषण लूटपाट करने की कोशिश की। इसका दुकानदार ने जबरदस्त विरोध किया। विरोध करने पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड गोलियां दाग दीं।

पिस्टल की बट से दुकानदार को मारा

वहीं, एक अपराधी ने दुकानदार को पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया। हल्ला होने पर अपराधी बाइक छोड़कर पैदल भाग निकले। घटना में जख्मी ऋषिकेश जायसवाल को इलाज के लिए स्थानीय पुलिस ने पीएचसी में भर्ती कराया। वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर डीएसपी अतनु दत्ता के साथ इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द दबोचा जा सके। वहीं, घटनास्थल से गोलियों के तीन खोखे बरामद किए गए हैं। डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि इस मामले को लेकर सीसीटीवी को देख कर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

हथियार के बल पर बाइक लूटी

उधर, पुपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुपरी – सुरसंड मुख्य पथ में हरिहरपुर चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने हथियार के दम पर एक व्यक्ति से उसकी बाइक छीन ली। इस संबंध में थाना क्षेत्र के ससौला के जीनिश राय के पुत्र राम मनोहर राय ने तीन अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया है कि वह पुपरी बाजार से घर लौट रहा था। एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोका और बाइक छीनने की कोशिश की। रोकने पर उन्होंने गोली चला दी। इसके बाद लुटेरे बाइक लूटकर गंगटी की ओर चंपत हो गए।

Share This Article
Follow:
Author, Writer at www.views18.com
Leave a comment