बिहार के इस स्कूल में रोज निकल रहे दर्जनों सांप, छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल, स्कूल बंद करने का निर्देश

Md. Parvez Aalam

बिहार के कटिहार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पिछले तीन दिनों से एक सरकारी स्कूल से जहरीले सांपों का निकलना जा रही है. शिक्षकों द्वारा सापों का रेस्क्यू किया जा रहा है, अब तक तीन दर्जन से ज्यादा सांप निकल चुके हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ शिक्षक भी भयभीत हैं.

बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के चलते हर जगह पानी भर गया है. जिसके चलते सांप अपने बिलों से निकलकर बाहर सुरक्षित स्थानों पर आ रहे हैं. गुरुवार से अब तक लगभग 36 सांपो मिल चुके हैं. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

स्कूल से निकलने तीन दर्जन से ज्यादा सांप

बताया जा रहा है कि मनोहरी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास बांस की झाड़ियां है और जंगल भी नजदीक है. जिसके चलते सांप आसानी से स्कूल में घुस रहे हैं. सभी पकड़े गए सांप कोबरा के बच्चे हैं. घटना की सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक के द्वारा शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों को दे दी गई, जिसके बाद स्कूल बंद करने का भी निर्देश दिए गए. पूरे स्कूल को सेनेटाइज किया जा रहा है. ताकि सांप विद्यालय के अंदर प्रवेश न कर सके.

स्कूल के शिक्षक ने किया सांपों का रेस्क्यू

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के चारों ओर पानी और बांस की झाड़ी होने के कारण सांप विद्यालय में प्रवेश कर जाते हैं. इससे विद्यालय में कभी भी बड़ी अनहोनी होने की आशंका है. वहीं, जिले में लगातार बारिश से कई विद्यालयों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है.

Share This Article
Follow:
Author, Writer at www.views18.com
Leave a comment