पुरूष व महिला पहलवानों ने दिखाया दांव-पेच का दम, हसनपुर में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

Jitendra Prasad

समस्तीपुर/हसनपुर : हसनपुर प्रखंड के सकरपुरा में महादंगल का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न राज्यों से आये दो दर्जन से अधिक महिला और पुरुष पहलवानों ने कुश्ती में भाग लिया। पहले दिन 15 जोड़ी कुश्ती हुई वहीं दूसरे दिन 18 जोड़ी कुश्ती हुई। इसे देखने के लिए आसपास के गांवों के हजारों लोग पहुंचे। सकरपुरा के मुखिया रामसखा राय समेत अन्य लोग पहुंचे। कहा लुप्त होती परंपरा को यहां जीवित रखा गया है। तीन दिन तक चलने वाले दंगल में अयोध्या के बाबा नागेंद्र दास ने कई पहलवानों को चित्त किया।

दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों में बग्गा पहलवान पंजाब, बलवान पहलवान दिल्ली, शंकर थापा नेपाल, बाबा नागेंद्र दास अयोध्या, रजत उत्तराखंड, राहुल पांडेय हरियाणा, सोनू उत्तराखंड, आलिम अली और सलीम अली दिल्ली शामिल रहे। वहीं महिला पहलवानों में जुगनू बेगूसराय, प्रिया राजस्थान, पल्लवी बनारस, मानसी झारखंड, सोनम गया से आये पहलवानों ने कुश्ती में भाग लिया। दंगल में हेमंत कुमार राय, पवन किशोर राय, त्रिभुवनाथ राय, विपिन कुमार, निलेश राय, अश्वनी कुमार, रूपेश राय, ऋषभ कुमार, राज कुमार राजा ने सक्रिय भूमिका निभायी।

Share This Article
Follow:
Jitendra Prasad ( 25 October 1993) is an author at www.views18.com
Leave a comment