चकमेहसी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का सांसद शांभवी ने लिया जायजा

Jitendra Prasad

समस्तीपुर :- सांसद शांभवी चौधरी ने रविवार को चकमेहसी थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके नामापुर व कलौंजर पंचायत का भ्रमण कर लोगों से समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान नामापुर पंचायत के नामापुर गांव में दो वार्ड में जाने का रास्ता नहीं होने से निजी रास्ते के सहारे आवागमन करने की समस्या स्थानीय लोगों ने प्रमुखता से रखी। जिस पर सांसद ने स्थानीय मुखिया व सीओ शशि रंजन से जानकारी लेते हुए सड़क निर्माण के संबंध में निजी भूमि स्वामी से बातकर आगे की प्रक्रिया करने या अन्य रास्ते के विकल्प पर विचार कर सड़क निर्माण कार्य का निर्देश दिया।कलौंजर पंचायत की पैक्स अध्यक्ष अनिता देवी ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर पंचायत के कलौंजर जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण उच्ची करण के साथ कराने की मांग की। मौके पर सीओ शशि रंजन, मुखिया राम विनोद ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष राजेश साह, रणधीर कुमार, धीरज कुमार उर्फ धीरू, अनीश त्रिवेदी, सात्विक, शुशील कुमार गुप्ता, मुखिया सुनील पासवान, थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी आदि मौजूद रहे।

सांसद ने नामापुर में बच्चो के बीच खिलौना आदि सामग्री का भी वितरण किया। इसके बाद सांसद कलौंजर पंचायत पहुंची। जहां फूलहट्टा में लोगो ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को सरकारी सहायता मुहैया कराने के साथ बाढ़ से फसल क्षति को लेकर मुआवजा दिलवाने व पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित करवाने की मांग की।

कलौंजर पंचायत की पैक्स अध्यक्ष अनिता देवी ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर पंचायत के कलौंजर जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण उच्ची करण के साथ कराने की मांग की। मौके पर सीओ शशि रंजन, मुखिया राम विनोद ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष राजेश साह, रणधीर कुमार, धीरज कुमार उर्फ धीरू, अनीश त्रिवेदी, सात्विक, शुशील कुमार गुप्ता, मुखिया सुनील पासवान, थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Jitendra Prasad ( 25 October 1993) is an author at www.views18.com
Leave a comment