राजधानी पटना में चंदा मांगने आए युवकों पर दुकानदार ने फेंका ते’जाब, गुस्साए लड़कों ने स्कूटी में लगा दी आ’ग

Ritika Vardhan

बिहार की राजधानी पटना में नवरात्रि के आखिरी दिन यानी नवमी को काफी बवाल हो गया. दरअसल, यहां एक दुकानदार ने दुर्गा पूजा के लिए चंदा मांगने आए युवकों पर तेजाब फेंक दिया. जिससे 5 लोग घायल हो गए. इस घटना से नाराज होकर लोगों ने ज्वैलर्स की दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. यह घटना पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र के लोदी कटरा पुलिस चौकी के पास की है. बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर ही मां दुर्गा की प्रति

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार (11 अक्टूबर) की दोपहर करीब 2 बजे दुर्गा पूजा के लिए चंदा को लेकर स्वर्ण दुकानदार और कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने दुकान में रखी तेजाब की बोतल युवकों के ऊपर फेंक दी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे. लोगों ने दुकानदार को जमकर पीटा. साथ ही उसकी दुकान में भी तोड़फोड़ की. लोगों ने दुकान के बाहर खड़ी उसकी स्कूटी फूंक दी. भीड़ दुकान भी फूंकना चाहती थी, लेकिन कुछ लोगों ने समझाकर दुकान बचा दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने सोना दुकानदार को हिरासत में लिया और घायल युवक अमन और साहिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर पटना के खाजेकला थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि दो बजे दोपहर में जानकारी मिली थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि दुकानदार के जरिए तेजाब फेंका गया है, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं. इसके बाद वारदात की जगह पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया.

Share This Article
Follow:
Author, Writer at www.views18.com
Leave a comment